PM Matru Vandana Yojana भारत सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी सेहत का अच्छा ध्यान रखने के लिए चलाई है, इन योजना का लाभ ले कर सभी माँ अपने बच्चे का पहेले चरण मे अच्छे से ध्यान रख सकती है. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana – PMMVY) उन महिलाओ के लिए है जो पहली बार गर्भवती है ओर बह माँ जो अपने बच्चों को स्तनपान कराती है उन सभी को 11000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है.
PM Matru Vandana Yojana (PMMVY) का उद्देश्य
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर बनाना है इसके लिए महिलाओं को तीन चरणों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिससे गर्भावस्था के दौरान माँताये अपनी आवश्यकताएँ पूरी हो सकें.
PMMVY योजना के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ पाने के लिए बही महिलाओं को पात्र माना जाइगा जो इन सभी स्थति मे हो…
- पहली बार मां बनने वाली महिलाएं:– योजना का लाभ केवल उन ही महिलाओं को मिलेगा जो पहली बार मां बनने वाली हैं, दूसरी बार माँ बन ने बाली महिलाओ के लिए अन्य पात्रता है जो नीचे दी गई है
- भारतीय नागरिक:– आवेदनकर्ता महिला भारतीय ही होना चाहिए
- सरकारी कर्मचारी – केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारियों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा मतलब जो महिला सरकारी नोकरी मे है
- आधार कार्ड अनिवार्य:– इस योजना के लिए आवेदन तब ही कर सकते है जब आप के पास आधार कार्ड हो
इसे पढे – PM Kisan Samman Nidhi क्या फरवरी मे मिलेगी 19वीं किस्त
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया
आधिकारिक पोर्टल पर जाएं
- अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोलें और उस मे
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana official portal को सर्च करें
- इस के बाद पहले लिंक पर क्लिक करके पोर्टल को खोलें
अकाउंट बनाएं और लॉगिन करे
- Citizen Login के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब अपना मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी के जरिए सत्यापन करें
- फिर अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता , जिला और राज्य भरें
आवेदन फॉर्म भरें
- नाम (आधार कार्ड के अनुसार)
- आधार नंबर
- जन्मतिथि
- मोबाइल नंबर
- वर्ग (SC/ST/Obc/General)
दस्तावेज़ अपलोड करें
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड या ई-श्रम कार्ड दोनों मे से कोई भी एक
- Mother and Child Protection (MCP) कार्ड
फॉर्म सबमिट करें
सारी जानकारी को सही से भर देने के बाद और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक करें
11000 रुपए की सहायता कैसे मिलेगी
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) के तहत 11000 तीन चरणों में दिए जाते हैं..
- पहले चरण मे :– 1000 रुपए मिलते है जो गर्भावस्था के शुरुआती रजिस्ट्रेशन के टाइम मिलते है
- दूसरे चरण मे :– 2000 रुपए मिलते है जो एक एंटीनेटल चेकअप पूरा होने परमिलते है
- तीसरे चरण मे :- 2000 रुपए मिलते है जो बच्चे के जन्म और टीकाकरण के बाद मिलते है
इसे पढे – Ayushman Card Kaise Banaye 2025 आवेदन का आसान तरीका
PM Matru Vandana Yojana का लाभ
- गर्भवती महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कुछ वित्तीय मदद मिल जाती है
- महिलाओं और उन के शिशुओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाती है
- यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का और सरकारी लाभ प्राप्त करने का मौका देती है
महिलाओं के लिए योजना का महत्व
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) जैसे कार्यक्रम समाज में महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं, महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके स्वास्थ्य की दिशा में सरकार का यह एक सराहनीय कदम है अगर आपके परिवार में कोई गर्भवती महिला है, तो इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप भी तुरंत आवेदन करें.
Matru Vandana Yojana की अन्य जानकारी
जो भी महिला एक बार पहले माँ बन गई है ओर दूसरी बार माँ बन ने जा रही है तो उन को इस योजना का लाभ तब ही मिलेगा जब संतान का जनम हो जाएगा ओर बह संतान लड़की हो, लड़के के जन्म पर यह योजना नहीं मिलेगी. और जो महिला का पहला शिशु है बह दोनों अबस्था मे इस योजना का लाभ ले सकते है चाहे लड़का हो या फिर लड़की हो.
अब आप के 6000 रुपए की बात आती है, तो बह 6 हजार रुपए आप को बच्चे के जन्म से ले कर जब उसे 14 हफ्ते का टीका लगता है इतने दिनों के बीच मे मिलते है.
इन्हे भी पढे –
PMAY Gramin App अब ऑनलाइन आवेदन करना हुआ आसान
Ujjwala Yojana Online Apply 2025 फ्री गैस कनेक्शन आवेदन
Ration Card Online Apply 2025 घर बैठे आसान प्रक्रिया
PM Matru Vandana Yojana FAQs
इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।
इस योजना का लाभ केवल पहली बार मां बनने वाली महिलाएं ले सकती हैं।
हां, आधार कार्ड इस योजना में आवेदन करने के लिए अनिवार्य है।
इस योजना के तहत 11000 रुपए मिलते है
हां, योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन भी है।
राशि गर्भावस्था के पंजीकरण, एंटीनेटल चेकअप और बच्चे के जन्म व टीकाकरण के बाद मिलती है।