अंगूर की तरह लगने वाला खास टमाटर स्वाद मे है बहुत मीठा साथ ही पोषण समृद्ध से भरपूर 

वीएल चेरी टमाटर-1 का स्वाद मीठा होता है, जो इसे सलाद के लिए अधिक बेहतर बनाता है, इसके फल अंगूर के गुच्छे की तरह लगते हैं,

विटामिन सी की प्रचुर मात्रा: इसमें विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होने के कारण, वीएल चेरी टमाटर-1 कोरोना संक्रमण से मुकाबले में भी काफी कारगर सिद्ध हो सकता है।

पैदावार: वीएल चेरी टमाटर-1 के पेड़ की बेलें सामान्य टमाटर की अपेक्षा काफी बड़ी और फैली होती हैं, जिससे इसकी पैदावार भी अधिक होती है।

इसकी अनुमानित पैदावार हरेक्टेयर पर 350 से 375 क्विंटल होती है।

इसकी अनुमानित पैदावार कितनी है ?

इस प्रजाति को खास तौर पर उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, असम, अंडमान निकोबार और मध्यप्रदेश राज्य के लिए विकसित किया गया है।

इस टमाटर की पैदावार सामान्य टमाटर की अपेक्षा काफी ज्यादा होती है जो 350 से 375 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है।

इसमें विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है जो 86 मिलीग्राम प्रति 100 ग्राम होती है।

वीएल चेरी टमाटर-1 का स्वाद भी मीठा होता है और इसे सलाद के लिए बेहतर माना जाता है। आम टमाटर की तुलना में इनका आकार छोटा होता है।

जाने आम का वैज्ञानिक नाम क्या है, और आम की विचित्र बातें

अगली स्टोरी