गेहूं मंडी भाव MP 2025 के सभी मंडियों के ताजे भाव प्रतिदिन के

नमस्कार किसान भाइयों गेहूं मंडी भाव MP 2025 की इस पोस्ट मे आप को सभी मंडी मे चल रहे प्रतिदिन के भाव की जानकारी प्राप्त होगी, इस पोस्ट मे आप सभी मंडी मे चल रहे रोज के गेहू के भाव देख सकते है उस के लिए आप बने रहे ebhav.com के साथ इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढे.

गेहूं मंडी भाव MP की मुख्य मंडियाँ

यहाँ पर आप को इंदौर मंडी के भाव, नीमच मंडी , मंदसौर ,खंडवा आदि सभी मंडी के भाव आसानी से मिल जाएगे और आप कोई अन्य फसल का भाव देखना चाहते है तो, अन्य सभी फसलों के भाव भी उपलब्ध है, सभी फसलों के भाव देखने के लिए आप ऊपर दिए गए मेनू का उपयोग कर सकते है.

अन्य जानकारी

किसान भाइयों इस वेबसाईट पर आप को सभी मंडी के भाव और सभी फसलों के भाव के साथ साथ ही भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजना की जानकारी भी प्राप्त होगी, और साथ ही खेती किसानी से जुड़ी हुई सभी जानकारी भी प्रतिदिन डाली जाती है आप उन्हे भी आसानी से देख सकते है .


गेहूं मंडी भाव MP लिस्ट

मध्य प्रदेश की विभिन्न मंडियों में 11 जनवरी 2025 को गेहूं के भाव में सामान्य उतार-चढ़ाव देखा गया धार मंडी में गेहूं का भाव 3050 रुपए तक पहुंचा, इंदौर मंडी में गेहूं मिल गुणवत्ता की कीमत 3275 रुपए और सामान्य गेहूं का भाव 3209 रुपए तक दर्ज किया गया. बही पर अलीराजपूर मंडी में आज गेहूं का न्यूनतम भाव 2800 रुपए और अधिकतम भाव 2850 रुपए तक दर्ज किया गया, आवक सामान्य रहने के कारण भाव में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ.

खंडवा मंडी में गेहूं मिल गुणवत्ता की कीमत 3066 रुपए से 3320 रुपए तक दर्ज की गई, बही पर सेंधवा मंडी में आज गेहूं की कीमत 2975 रुपए से 3050 रुपए तक रही, सनावद में गेहूं का भाव 3020 रुपए से लेकर अधिकतम 3075 रुपए तक पहुंचा और शहडोल मंडी में गेहूं मिल गुणवत्ता की कीमत 2500 रुपए पर ही अटकी रह गई शमशाबाद में गेहूं मिल गुणवत्ता का भाव 2800 रुपए से 2950 रुपए तक रहा तो सीधी मंडी में गेहूं मिल गुणवत्ता की कीमत 2490 रुपए पर ही जा कर रह गई.

यह मंडी मंदी मे

भीकनगांव मंडी में आज गेहूं के भाव 3054 रुपए से 3171 रुपए तक रहे आवक में हल्की बढ़ोतरी के कारण भाव में तेज़ी देखी गई, और ब्यावरा मंडी में गेहूं की कीमत 2965 रुपए से लेकर अधिकतम 3185 रुपए तक पहुंची बढ़ती मांग के कारण मंडी में भाव ऊंचे स्तर पर बने रहे, बही पर बिछिया और डिण्डोरी मंडियों में लोकल गेहूं की कीमत 2700 रुपए और 2500 रुपए पर स्थिर रहीं, सीमित आवक के कारण भाव में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ.

बड़ामलहेड़ा मंडी में गेहूं मिल गुणवत्ता का मूल्य स्थिर रहा और 2798 रुपए पर बना रहा। सीमित व्यापार और सामान्य मांग के चलते भाव में स्थिरता देखी गई, बैकुण्ठपुर मंडी में भी गेहूं मिल गुणवत्ता की कीमत 2900 रुपए रही, जहां भाव में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं हुई, बाँदा मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2845 रुपए और अधिकतम भाव 2850 रुपए दर्ज किया गया व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रहने के कारण यहां भाव स्थिर रहे.

कुल मिलाकर, आज के दिन मंडियों में व्यापारिक गतिविधियां सामान्य रहीं कुछ स्थानों पर मांग बढ़ने के कारण भाव में हल्की तेज़ी देखने को मिली, जबकि कई मंडियों में भाव स्थिर रहे।


मंडी भाव पर प्रभाव डालने वाले कारक

मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं के भाव मुख्य रूप से मौसम के उपर निर्भर करते है, क्यू की मौसम ठीक रहता है ओर ट्रांसपोर्ट चलता रहता है तो मंडी मे भाव सही चलते रहता है ओर किसानों ओर क्रेता को दोनों को प्रॉब्लेम नहीं होती, दूसरा कारण है फसल की गुणवत्ता और उनकी मांग व आपूर्ति पर आधारित हैं.

इन्हे भी पढे –

लाड़ली बहना योजना 2025 पर CM श्री मोहन यादव की बड़ी घोषणा

PM Matru Vandana Yojana महिलाओं के लिए सरकारी योजना

पत्ता मरोड़ रोग (Leaf Curl Virus) के ऑर्गेनिक, सरल और प्रभावी समाधान

ध्यान देने योग्य बाते

किसान भाइयों मंडी के भाव हर दिन बदलते रहते है हमेशा एक जैसे नहीं रहते इसलिए आप कोई भी निर्णय लेने से पहेले एक बार अपने आस पास की मंडी मे और अधिक जानकारी प्राप्त कर ले, किसी भी प्रकार के वित्तीय नुकसान के लिए ebhav.com जिम्मेदार नहीं रहेगा ।