सरकार दे रही कृषि यंत्र पर सब्सिडी 592 करोड़ की मंजूरी

सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान करती है, इससे किसानों को सस्ते दाम पर कृषि यंत्र खरीदने में सहायता मिलती है, हाल ही मे राजस्थान सरकार ने भी कुछ योजनाओ को मंजूर दी है।

सरकार कृषि में आधुनिक कृषि यंत्रों (modern agricultural machinery) का उपयोग बढ़ाकर किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए योजनाएं चला रही है। कृषि यंत्रों की मदद से किसान कम समय और पैसे में काम कर सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान (agricultural machinery subsidy) दिया जाता है।

कृषि यंत्र की इन योजनाओ को मिली मंजूर

राजस्थान सरकार ने भी कुछ योजनाएं मंजूर की हैं, जिसके तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है। इनमें से कुछ योजनाएं हैं:

  • राज्य में ड्रोन से नैनो यूरिया के छिड़काव,
  • किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए अनुदान,
  • हस्तचलित कृषि यंत्र खरीदने के लिए अनुदान,
  • पशु पालकों को चाफ कटर आदि

इन योजनाओं के तहत कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार ने 592 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

ड्रोन से छिड़काव के लिए अनुदान

राजस्थान सरकार ने फैसला लिया है, कि किसानों को नैनो यूरिया छिड़काव के लिए ड्रोन से अनुदान दिया जाएगा। इस निर्णय के अनुसार, राज्य में इस साल 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव किया जाएगा।

इसमे कितनी लागत आएगी

इसके लिए कुल 4.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी, सरकार द्वारा 75 प्रतिशत या अधिकतम 4,500 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा।

बेरोजगार युवाओं को ड्रोन के लिए भी 4-4 लाख मिलेंगे

इसके अलावा, कृषि स्नातक बेरोजगार युवाओं को भी 4-4 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा ताकि उन्हें 1000 ड्रोन उपलब्ध कराया जा सके। कृषक उत्पादन संगठनों और कस्टम हायरिंग केंद्रों को भी ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा।

इतने किसानों को मिलेंगे कृषि यंत्र

कृषि उपकरणों के लिए अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में एक लाख किसानों को 250 करोड़ रुपए के कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। 50 हजार पशुपालक किसानों को अनुदानित दर पर हस्त/पावर चलित चाफ कटर यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

प्रति परिवार 5 हजार रुपए का अनुदान

अतः अब पशुपालकों के लिए काम करना और ज्यादा आसान हो जाएगा। 5 लाख भूमिहीन श्रमिकों को प्रति परिवार 5 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा जिससे वे हस्तचालित कृषि यंत्र खरीद सकेंगे। राज्य सरकार इसमें 250 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

कृषक और पशुपालक लाभान्वित

योजना के द्वारा लाखों किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ। इस योजना में राजस्थान सरकार द्वारा कृषक कल्याण कोष से 588 करोड़ रुपए और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 4.60 करोड़ रुपए (राज्यांश) का प्रावधान किया गया है।

इससे राजस्थान के लाखों कृषक और पशुपालक लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी जिससे यह योजना शुरू हुई है।

इसे पढे – तारबंदी योजना को मिली मंजूरी किसानों को मिलेगा अनुदान


Leave a Comment